शराब के तेरह मामलों में वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
लक्ष्मण डुमरी चट्टी से विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
जबरन जमीन दखल करने वाले दबंग को पुलिस ने खिलाई जेल की हवा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार तीन लोगो को जेल भेज दिया।
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम को थानाक्षेत्र के राजपुर दियारा से छापेमारी कर शराब से जुड़े तेरह मामलो के आरोपी राजपुर गांव निवासी नयन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.नयन की गिरफ्तारी से क्षेत्र में रघुनाथपुर पुलिस की खूब प्रशंसा हो रही हैं।
वही दूसरे मामले में लक्ष्मण डुमरी चट्टी से गुप्त सूचना के आधार पर 180 मिलीलीटर का 37 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार सन्तोष कुमार राम को गिरफ्तार कर थानाकांड संख्या 102/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
तीसरे मामले में जबरन जमीन दखल करने वाला दबंग लक्ष्मण डुमरी निवासी मनोज कुमार शर्मा को थानाकांड संख्या -101/22 के मामले में जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
संग्रहालय से बढ़ेगा सीवान का गौरव
प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 प्रभात कुमार की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई
अफ्रीकन कोच से रग्वी के गुर सिख रही हैं मैरवा की तीन बेटियाँ