रघुनाथपुर : सीएसपी लूट में शामिल बदमाश को कैश,आर्म्स और मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
अन्य दो मामलो में पुलिस को तलाश थी टारी के धनजी यादव की.धनजी के बताने पर चोरी की चार मोटरसाइकिले हुई बरामद
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी सीएसपी सेंटर से बीते 3 अक्टूबर को दिनदहाड़े गमछा से मुंह ढके दो बदमाशो ने हथियार के बल पर लूट लिए थे तभी से स्थानीय थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी लगातार छापेमारी किए जाने के दरम्यान बीती रात को थानाक्षेत्र पिपरा गांव स्थित काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया जबकि मौजूद इसके साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान टारी गांव निवासी धनजी यादव के रूप में की गई जिसके पास से 1 कट्टा,2 गोली,1 चाकू,3370₹ कैश, सीएसपी संचालक का आई कार्ड,1 आधार कार्ड बरामद किया गया।
गिरफ्तार धनजी यादव की पुलिस को दो अन्य मामलो में तलाश थी जो पूरी हुई।इसके निशानदेही पर चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिले बरामद हुई है।
मालुम हो की सीएसपी लूटकांड के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय सिवान के निर्देश पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा त्वरित करवाई करते हुए लूट की घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी शीघ्र ही कर ली जाएगी।
इस आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी।
यह भी पढ़े
हरियाणा चुनाव में 57 साल का रिकॉर्ड टूटा,कैसे?
चोरी की बाइक के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार:नवादा में 200 लीटर महुआ शराब भी बरामद
पीएम मोदी ने सार्वजनिक पद पर 23 वर्ष पूरे किये