रघुनाथपुर पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,दो भागने में रहे सफल
एक मोटरसाइकिल पर चार सवार अपराधियो को दस किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में अचानक से बढ़े अपराध पर लगाम लगाने के लिए थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने कमर कस लिया है. बीते दिन की देर संध्या को चकरी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दरम्यान पुलिस को देखकर एक मोटरसाइकिल पर चार सवार अपराधकर्मी हथियार लहराते हुए रघुनाथपुर के तरफ भागने लगे.जिनका पीछा कर दो अपराधकर्मियों को देसी पिस्टल,लूट की बाईक,चार जिंदा गोली और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
घटना के बारे में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया की बीते दिन की देर संध्या को चकरी मोड़ पर वाहन चेकिंग के लिए इनको रोका गया जो नही रुके.संदेह होने पर अपराधक्रमियो का रघुनाथपुर के तरफ पीछा करते हुए राजपुर मोड़ तक पुलिस टीम आकर असमंजस में पड़ गई।फिर नरहन वाले रोड में उड़ रही धूल को देखकर पुलिस ने फिर से पीछा करना शुरू किया।
तबतक नरहन में इन अपराधियो की बाईक असंतुलित होकर गिर गई जिसमे एक अपराधकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया बाकी के तीन अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठाकर इधर उधर छिप गए।स्थानीय लोगो के सहयोग से सघन तलाशी से छिपे दूसरे अपराधकर्मी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी।
इन अपराधअर्मियो के पास से लूट की एक ब्लैक रंग की स्प्लेंडर बाईक,देसी पिस्टल,चार जिंदा गोली और चाकू बरामद किया गया है।पकड़े गए अपराधकर्मियों ने पुलिस को फरार अपने साथियों का नाम बताते हुए बताया की हमलोग राहगीरों को लूटने के लिए निकले थे।गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान रंजीत यादव,पिता लोरिक यादव,घर चकदहवा,थाना आंदर और प्रिंस दुबे,पिता उपेंद्र दुबे,घर कन्हौली,थाना MH नगर ।घायल रंजीत यादव का पुलिस अभिरक्षा में सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढे़
मुंगेर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हरियाणा से किया गिरफ्तार
श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् मंत्र नौकरी रोजगार आदि के विघ्नों का करता है नाश
गणेश चतुर्थी : गणेश पूजा में न करें ये भूल, अधूरी रह जाती है सारी पूजा