Raghunathpur:शराब कारोबार में संलिप्त महिला कारोबारी को तीन लीटर शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल
शराब कारोबार के समुंदर से छोटी मछली को पकड़.तीस मार खान बन रही है पुलिस
जबकि बड़े शराब कारोबारी पुलिस की पहुच से कोसो दूर है
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से शराब की बिक्री करती हुई एक महिला धंधेबाज को रघुनाथपुर पुलिस ने शनिवार की दोपहर को शराब सहित गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से महिला कारोबारी को रंगेहाथो गिरफ्तार किया।छापेमारी के क्रम में आधा दर्जन विदेशी शराब का बोतल बरामद किया गया जिसकी मात्रा तीन लीटर है।थानकाण्ड संख्या 38/21 के तहत गिरफ्तार रामावती देवी को रविवार की सुबह सीवान जेल भेज दिया गया।
उक्त महिला के गिरफ्तारी पर दबी जुबान लोगो ने कहा कि अवैध शराब कारोबार के समुंदर से छोटी मछली को पकड़कर पुलिस अपने आप को तीसमार खान बन रही है।
जबकि सच्चाई ये है कि बड़ी मछली/बड़े शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है.बताते चले कि रघुनाथपुर थानाक्षेत्र का आधा क्षेत्र दियारा/नदी इलाका है जो उत्तरप्रदेश से सटा हुआ है.
यह भी पढ़े
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार के सारण में बन्धायकरण के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली