रघुनाथपुर पुलिस ने सात किलोमीटर पीछा कर चारपहिया वाहन पर लदे शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर करीब सात किलोमीटर पीछा कर चारपहिया वाहन पर लदे शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक सफेद रंग की XUV 500 वाहन से शराब की बड़ी खेप जा रही है जिसकी घेराबंदी थानाक्षेत्र के पतार बाजार में की गई.घेराबंदी को तोड़कर शराब तस्कर रघुनाथपुर के तरफ भागने लगे जिसका पीछा करते हुए रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के पास दोनो तरफ से घेर लिया गया।
इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए एक तस्कर फरार हो गया जबकि दूसरा भागने के क्रम में पकड़ लिया गया।
XUV 500 वाहन PB72B/5639 से बरामद कुल शराब 2160 पीस 416 लीटर जब्त किया गया और गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के मरवा गांव निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में की गई।गिरफ्तार अमित से फरार साथी और शराब कारोबार के मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ की जा रही थी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मारपीट के दो आरोपी हुए गिरफ्तार
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत रैली निकाली गई
सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिर
ओसामा के घर किसको अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी बंगाल पुलिस? SP ने बताई एक-एक बात
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला डकैत गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार
ऑटो स्टैंड में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद
25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर दोनों राज्यों की पुलिस
रक्सौल की व्यापारी पुत्री को पुलिस ने सीतामढ़ी से किया रेस्क्यू, मानव तस्कर मो. शमशेर खान गिरफ्तार
पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात
इंडस्ट्री संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज
पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे चोरी के बाइक