रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त

रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

अर्धनिर्मित करीब 20 हजार लीटर देशी शराब को किया गया नष्ट, सैकड़ों लीटर शराब जब्त

यूपी के तीन निवासियों के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

फाइल फोटो

सीवान जिले के रघुनाथपुर पुलिस को थानाध्यक्ष दयानंद ओझा के नेतृत्व में शुक्रवार की रात को बड़ी सफलता हाथ लगी है.यूं कहें तो तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला के बाद श्री ओझा के नेतृत्व में पिछले एक सप्ताह से रघुनाथपुर पुलिस शराब व शराब से जुड़े कारोबारियों को पकड़कर अवैध कारोबारियों की दुनिया मे पुलिस का खौफ बढ़ा दिया है.

शुक्रवार की रात को उत्पाद विभाग,एसटीएस व थाना पुलिस बल के सहयोग से यूपी से सटे थानाक्षेत्र के हिलासगढ़ में की गई छापेमारी में मिनी फैक्ट्री यानी झाड़ियों की आड़ में चल रहे करीब दर्जनों भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया। इन भठ्ठियों में बने करीब 20 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया एवं 280 लीटर निर्मित शराब को जब्त कर थाने लाया गया।

इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष दयानंद ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के हिलासगढ़ में अवैध शराब की चुलाई बड़े पैमाने पर हो रहा है.हिलासगढ़ थाना से बहुत दूर दियारा इलाका व यूपी से सटे होने के कारण उत्पाद पुलिस व एसटीएफ बल से सहयोग लेकर शुक्रवार की रात को छापेमारी की गई जिसमे शराब की चुलाई कर रहे सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.कारोबार कर रहे तीन की पहचान कर ली गई और उन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

थानाकाण्ड संख्या-97/22 में बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के सकरहटा निवासी चन्द्रदेव बीन का पुत्र हीरा बीन,नन्दजी यादव का पुत्र कृष्णा यादव ,रिगवन छावनी थाना निवासी गुगली यादव का पुत्र मनन यादव तीनो उत्तरप्रदेश निवासी को आरोपित किया गया हैं।

छापेमारी दल में एएसआई संजय कुमार सिंह,जय प्रकाश सिंह ,पीएसआई विनायक राम के साथ पुलिस जवान मौजूद रहे ।

यह भी पढ़े

यूपी पुलिस में तैनात एक आईपीएस अफसर की छुट्टी सवालों के घेरे में

 बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दरौली इकाई की हुई बैठक 

सिधवलिया की खबरें : दंगसी एक ईट भट्ठा के पास से 14 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेवाज गिरफ्तार

 स्‍कूली बच्‍चों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो को लेकर निकाली जागरूकता रैली 

लोक अदालत परिसर रोटरी क्लब आफ सीवान एक संकल्प ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Leave a Reply

error: Content is protected !!