Raghunathpur:चंदौली डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Raghunathpur:चंदौली डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डकैती में शामिल कुख्यात डकैत चंद्रिका यादव सहित तीन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने डकैती सह गोलीकांड का किया उद्भेदन

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के चंदौली गांव में 8 जनवरी की रात को राजमिस्त्री मनन चौहान के घर मे हुई डकैती के मामले में रघुनाथपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं.
डकैती में शामिल कुख्यात डकैत चंद्रिका यादव सहित तीन डकैतों को भूसी टोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को थानाक्षेत्र के भूसी टोला निवासी चन्द्रिका यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पूछताछ के क्रम में उसने डकैती कांड का उद्भेदन कर दिया।

इस डकैती व गोली कांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान हो गई है और उसके निशानदेही पर दो डकैतों की गिरफ्तारी भी की गई। गिरफ्तार तीनो अपराधियों को थाना कांडसंख्या -09/22 के तहत जेल भेज दिया गया। वही इस मामले में फरार सभी आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी जारी है।
बताते चले कि एक राजमिस्त्री के घर हुई डकैती के दरम्यान जब गृहस्वामी मनन चौहान व उसकी पुत्री रिंकी कुमारी ने डकैती का विरोध किया तो डकैतों ने मनन चौहान के पैर में गोली मार दी थी व बेटी को सर पर रॉड से मारकर गम्भीर रूप से बाप बेटी को घायल कर दिया था.उन दोनों घायलों का इलाज ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर करा रहे है।इ

स मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के तेज तर्रार प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को इस कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने का जिम्मा सौंपा था.एसपी के विश्वास पर खरा उतरते हुए डीएसपी शर्मा ने लगभग पन्द्रह दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधियो को गिरप्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया।

यह भी पढ़े

 

सेवानिवृत्त अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर डॉ.  शत्रुघ्न तिवारी को पत्नी शोक

नई शिक्षा नीति के तहद पाठ्क्रम तैयारी को लेकर सर्वेयर अमनौर पहुँचे

उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने से ऐसा चमकेगा भाग्‍य कि जीवन में नहीं रहेगी कोई कमी

16 साल के करियर में इस भारतीय बॉलर ने नहीं फेंकी एक भी No Ball, नाम जान हो जाएंगे हैरान

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!