Raghunathpur: गेहूं के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, इलाके में सनसनी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नेवारी गांव से दक्षिण गेंहू के खेत से शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। शव मिलते ही खबर पुरे थाना क्षेत्र में फैल गई।
जिसके बाद सिसवन प्रखंड के शुभाता निवासी स्वजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव की शिनाख्त शुभाता गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह उर्फ बम बम सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं दूसरी जगह करके शव को ठिकाने लगाने की नीयत से नेवारी गांव के दक्षिण गेहूं के खेत में लाकर फेंका गया है। पुलिस का मानना है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है।
युवक की हत्या चाकू मार कर की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नही हुआ था। मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़े
विद्यालय में बच्चों को खिलाई गई डीईसी की दवा।
ग्रापए के 30 पत्रकारों ने थामा पत्रकार प्रेस क्लब का दामन
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत