रघुनाथपुर थाना भवन की रंगाई,पुताई होने से खूबसूरत दिख रहा है थानापरिसर
लाइटिंग बोर्ड खूबसूरती में लगा रहा है चांद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाने की जर्जर परिसर/भवन दसको बाद मरम्मत होने व रंगाई पुताई होने से चमक उठा है.खूबसूरत दिख रहे थानापरिसर को उस लायक बनाने का सारा श्रेय जाता है थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर को.हमेशा अखबारों में विज्ञापन व मीडिया के सुर्खियों से दूर रहने वाले जिले के तेज तर्रार थानाध्यक्षों में गिने जाने वाले प्रभाकर ने ऑन ऑफिसियली बातचीत में यह बताया कि हम जहा रहते हैं या काम करते हैं उस जगह का मरम्मत व साफ सफाई करते रहना चाहिए।इस 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर थाना परिसर/भवन साफ सुथरा दिखेगा.जिसमे भागीदारी किसी एक कि नही बल्कि सबकी हैं।मालूम हो कि यह सारा खर्च बगैर किसी सरकारी मद के हुआ है।यू कहे तो थानाध्यक्ष अपने निजी मद और अन्य लोगो से सहयोग लेकर इस कार्य को अंजाम दिए है।
R R वायर एन्ड केबल के द्वारा लगाया गया लाइटिंग बोर्ड तो थानापरिसर के खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने थानाक्षेत्र वासियो को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामना दी हैं।
यह भी पढ़े
श्रीनारद मीडिया अब खबरों के साथ अमेजन से कराएगा ऑनलाइन शाॅपिंग
पुरूष के लिंगों से भरा है पार्क, आइए जानते हैं इसकी खासियत
जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद
अब घर बैठे मोबाइल से कराएं बिजली कनेक्शन- बिल जमा, करना होगा एक काम
युवक ने ‘चाची की मांग में भर दिया सिंदूर, बोला- अब से सिर्फ तुम मेरी हो.