Raghunathpur: लगुसा के पूर्णेन्दु कुमार पूर्ण बने सप्लाई इंस्पेक्टर
अंचल नाजिर के बेटे ने आपूर्ति निरीक्षक बन बढ़ाया प्रखंड का मान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत लगुसा गांव निवासी व दरौली अंचल में नाजिर के पद पर पदस्थापित लालबाबू चौबे के 23 वर्षीय पुत्र पूर्णेन्दु कुमार पूर्ण ने बीपीएससी की 66वी परीक्षा में 260 रैंक प्राप्त कर एक बार फिर से प्रखंड का मान बढ़ा दिया है। पूर्ण ने यह सफलता पहली प्रयास में प्राप्त कर ली है। जिसके बाद उन्हें रैंक के अनुसार सप्लाई इंस्पेक्टर का पद प्राप्त हुआ है। पूर्ण की मां शीला देवी का शुरू से ही सपना था कि अपने बेटे को अधिकारी के रूप में देखना चाहती थी। पूर्णेन्दु ने अपनी मां का वह सपना साकार कर दिया। उनकी इस सफलता से पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े
साइबर अपराधियों के मोबाइल नंबर्स होंगे ब्लैक लिस्टेड,नहीं खुलेंगे बैंक अकाउंट.
बिहार में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अब 62 की जगह 65 वर्ष में होंगे सेवानिवृत्त- हाइकोर्ट.
राम रहीम को CBI कोर्ट ने रणजीत सिंह हत्याकांड में दोषी ठहराया, 4 अन्य को भी होगी सजा