Raghunathpur: इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में प्राची ने 357 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में पाई सफलता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार निवासी तथा श्रीराम वस्त्रालय के मालिक जितेंद्र दुबे की पुत्री प्राची कुमारी ने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में 71.4% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में सफलता पाई है।
प्राची ने इंग्लिश में 73 अंक हिंदी में 71 अंक फिजिक्स में 68 अंक केमिस्ट्री में 71 अंक तथा बायोलॉजी में 74 अंक प्राप्त किए हैं प्राची की इंटरमीडिएट की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पंजवार से हुई है।
प्राची के पिता जितेंद्र दुबे व माता विनीता देवी के साथ परिवार वालों ने खुशी जाहिर करते हुए आशीर्वाद के साथ प्राची को जीवन में आगे बढ़ते रहने व बुलंदियों को प्राप्त करने की कामना की है।
यह भी पढ़े
विजयीपुर के सुमीत ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
बलिया देगा अरब देशों को मात,क्रूड ऑयल का मिला अकूत भंडार,300 किमी तक तेल ही तेल
भाजपा देश की संस्कृति सभ्यता धरोहर की रक्षा सैनिक की सम्मान करती है: दिलीप जयसवाल
थलपति विजय की जन नायकन 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी – मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर!
नर्सिंग की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दिया टीबी से बचाव का संदेश
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत