Raghunathpur: चकरी बाजार में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का होगा शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत चकरी बाजार के सिंह मार्केट में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ 10 जून से होने जा रहा है। जन औषधि केंद्र के संचालक पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथपुर निवासी रवि प्रकाश तिवारी उर्फ अंगद तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सोमवार 10 जून को संध्या 4 बजे से होगा।
इस केंद्र पर सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है यह जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाइयां से सस्ती होती है तथा उनके मुकाबले में बराबर होती है। उनकी क्वालिटी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। इस केंद्र पर लोगों को बाजार से कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े
सिवान पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ 3 को धर दबोचा
बिहार के औरंगाबाद में बालू तस्करों का आतंक, रेत लदे ट्रैक्टर ने सिपाही को कुचला, मौके पर हुई मौत
यूपी की खबरें : निंदनीय: चौकी इंचार्ज ने महिला सिपाही से किया दुष्कर्म,कप्तान ने किया निलंबित