रघुनाथपुर:दीपावली के उपलक्ष्य में “प्रतीक फूड कम्पनी” ने बांटा उपहार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जिले एवं रघुनाथपुर का गौरव बिस्किट व ब्रेड कम्पनी “प्रतीक फूड कम्पनी” ने दीपो का पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में रविवार को अपनी कम्पनी में काम करने वाले कर्मियों,कम्पनी के
सहयोगियों व कम्पनी के शुभचिंतकों एवं स्थानीय पत्रकारों के बीच घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले सामानों को बन्द झोले में वितरण किया गया.
कम्पनी के संचालक राजपुर गांव निवासी ब्रजेश दुबे ने बताया कि प्रत्येक साल अपने शक्ति अनुसार कर्मियों व अन्य के बीच जरूरी सामानों का पैकेट बनाकर वितरण के माध्यम से सभी को सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास करता हु।
ब्रजेश दुबे ने अपनी बिस्किट व ब्रेड कम्पनी प्रतीक फूड कम्पनी की ओर से समस्त जिलेवासियों को दिपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।