Raghunathpur: किशोर मेडिकल हॉल के संचालक प्रवीण किशोर ने दी प्रखण्ड सहित जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाये
भाई बहनों के प्यार के प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की दी शुभकामना
श्रीनारद मिडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत हरनाथपुर गांव के विनोद जी मास्टर साहब की पुरानी दवा दुकान “किशोर मेडिकल हॉल” के संचालक प्रवीण किशोर ने गांव, पंचायत, प्रखंड सहित समूचे जिलेवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां दी है। साथ ही उन्होंने 22 अगस्त रक्षाबंधन व 30 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाइयां दी है। उन्होंने भगवान से प्रखंड वासियों के लिए स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने व दीर्घायु रखने के साथ सुख संपदा व धन-धान्य से खुशहाल करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
प्रवीण किशोर ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा, और संस्कृति को मानने वाले एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन भारतीय होने के नाते हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे।
चंवरी क्षेत्र की एकमात्र विश्वसनीय दवा दुकान के संचालक प्रवीण किशोर ने कहा कि हिन्दू श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला राखी का त्योहार भाई का बहन के प्रति प्यार का प्रतीक है। रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, उनका तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है।
अंग्रेजी, आयुर्वेदिक व पशुओं की दवाइयां अपनी दुकान पर उपलब्ध कराने वाले किशोर ने कहा कि मुसलमानों के लिए ईद हर्ष का त्योहार है, तो मुहर्रम विषाद का। इस्लामधर्म के अनुयायी अपने शहीदों की याद को तरोताजा रखने के लिए इस त्योहार को बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं। इस्लामी इतिहास की सबसे दुःखद घटना की याद में वर्ष के पहले महीने की पहली तारीख से दसवीं तारीख तक मुहर्रम मनाया जाता है। इस घटना का संबंध इस्लामधर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन के बलिदान से है।
बाहर की दवाइयों को भी ऑर्डर पर मंगवाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवीण किशोर ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्री कृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा।
यह भी पढ़े
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि.
सीवान जिले वासियों को श्रीमदभागवतकथा का रसपान कराएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस