रघुनाथपुर : प्रतिष्ठात्मक श्री गणेश महायज्ञ की तैयारी जोरों पर
कलश यात्रा 26 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति व विशाल भंडारा 4 मार्च को
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के पीछे श्रीराम जानकी मंदिर ब्रह्मचारी बाबा के स्थान यानी मठिया पर श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए 26 फरवरी होने जा रहे प्रतिष्ठात्मक श्री गणेश महायज्ञ की तैयारी जोरों एवं अंतिम पायदान पर है।
यज्ञ संचालक श्री श्री 108 श्री महंत बालकदास जी महात्यागी ने बताया कि 26 फरवरी को कलश यात्रा व मंडप प्रवेश,27 फरवरी को वेदी पूजन,कर्मकुटी,अरणी,मंथन,अग्नि,स्थापन एवं स्वाहाकार,28 फरवरी को जलाधिवास,1 मार्च को हवन एवं अन्नाधिवास,2मार्च को फलाधिवास,3 मार्च को वस्त्राधिवास एवं शोभायात्रा (नगर भ्रमन) एवं अंतिम दिन 4 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति,संतो की विदाई एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित है।
यज्ञ में आए भक्तों के मनोरंजन के लिए वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला एंव रासलीला,बच्चो के लिए झूला, एंव महिलाओं के लिए मीना बाजार की व्यवस्था की गई हैं।प्राणप्रतिष्ठात्मक महायज्ञ समस्त नगर वासियो के सहयोग से हो रहा है।
इस मौके पर मदन तिवारी उर्फ दाढ़ी बाबा,देवेन्द्र तिवारी, अभिषेक कुमार ,अजय कुमार पांडेय नगनारायन पांडेय,ध्रुप पांडेय,वनमाली तिवारी, प्रदीप तिवारी,हीरालाल शर्मा,नरेश मद्देशिया, सतेंद्र प्रसाद,नन्द जी दास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जाम वाला शहर है बेंगलुरु
PM मोदी के खिलाफ क्यों साजिश रच रहा अमेरिकी अरबपति?
ट्यूशन से लौट रहे छात्र को नशे में धुत्त चालक ने पिकअप वाहन से 10 फीट तक घसीटा
बाराबंकी पुलिस ने अभियान चला 22 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया