Raghunathpur: इंटरमीडिएट परीक्षा में 88% अंकों के साथ प्रियदर्शनी बनी प्रखंड टॉपर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत लगुसा गांव निवासी व कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2012 में हॉट सीट पर बैठने वाले उमेश कुशवाहा की पुत्री प्रियदर्शनी ने इंटर की परीक्षा में 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ कला संकाय में प्रखंड टॉप किया है। प्रियदर्शनी ने जी एम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज आदमपुर से इंटर की पढ़ाई की है जिसमें उसके पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी था।
प्रियदर्शनी को 500 अंको में 441 अंक प्राप्त हुए हैं जिसमें अंग्रेजी में 90 अंक, हिंदी में 77 अंक, इतिहास में 92 अंक, राजनीति विज्ञान में 95 अंक तथा भूगोल में 87 अंक हासिल किया हैं। प्रियदर्शनी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। उसके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है तथा प्रखंडवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
यह भी पढ़े
जमुई: पुलिस ने शातिर चोरों को हथियार और चोरी का सामान के साथ धर दबोचा
‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई
साइबर अपराध के लिए अलवर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन
Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम