रघुनाथपुर : टैक्टर के ठोकर से पम्पसेट मिस्त्री की घटनास्थल पर हुई मौत
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार के निकट सोमवार की शाम को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक पम्पसेट मिस्त्री को जोरदार टक्कर दे मारी जिससे मिस्त्री युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
आनन फानन में स्थानीय लोगो ने पम्पसेट मिस्त्री को रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर में लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक की पहचान डेहुरा के बारी टोला निवासी देवशंकर यादव का पुत्र अशोक यादव के रूप में हुई।मृतक अशोक यादव पम्पसेट की मरम्मती कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.गेंहू पटवन का समय चल रहा है सो कही से पम्पसेट बनाकर घर लौट रहा था उसी दरम्यान ये हादसा हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने नजदीकी थानाध्यक्ष आसांव को मौके पर बुलाकर सड़क जाम किए आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया।शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया ।
आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता अविलम्ब दिए जाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़े
कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
जोशीमठ:हमने अपने ही हाथों एक पवित्र देवस्थान ध्वस्त कर दिया है
लड्डू बाबू मरने वाले हैं” कहानी विद्रूप समय का यथार्थ है”~चंद्रकला त्रिपाठी
World Hindi Diwas 2023:विश्व हिंदी दिवस की असीम शुभकामनाएँ।
गोरेयाकोठी के गोपालपुर में दस साल की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास