Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राजपुर ने सिकन्दरपुर से 75 रनों से जीता मुकाबला
राजपुर के राहुल कुमार ने 105 रन बनाकर “मैन ऑफ द मैच” का खिताब किया अपने नाम
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज खेल मैदान में चल रहे आर सी सी राज्यस्तरीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को हुये मुकाबले को राजपुर की टीम ने यूपी के सिकन्दरपुर की टीम से 75 रनों के अंतर से जीत लिया।
सिकन्दरपुर ने चांदी के सिक्के से हुए टॉस को जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। राजपुर के कप्तान रवि कुमार राजपुत के खिलाड़ियों ने राहुल कुमार के 105 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 208 रन बनाये।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकन्दरपुर के कप्तान डिंपल सिंह की पूरी टीम 14 ओवर में 133 रनों पर ही सिमट गई। जिससे राजपुर की टीम 75 रनों से मुकाबला जीत गई। राहुल कुमार को “मैन ऑफ द मैच” के साथ मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मैच कॉमेंट्री सुजीत कुमार निराला और अनीष कुमार ने की, फिल्ड में खेल संचालक की भुमिका में युवराज सिंह, अनुज ठाकुर और अंकीत पटेल रहे तो वही अंकीत सिंह व राहुल कुमार स्कोरिंग पर डटे रहे। मौके पर हजारों ग्रामीणों ने खेल का लुप्त उठाया।
यह भी पढ़े
लेखपाल संघ के अध्यक्ष निर्भय नारायण व उपाध्यक्ष बने मनोज
भगवानपुर हाट की खबरें : कम लागत पर प्राकृतिक खेती पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिधवलिया की खबरें : उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ
असम से छपरा भेजी जा रही 70 लाख की स्पिरिट जब्त