Raghunathpur: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए राकेश व विशाल
बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने 22 मार्च “बिहार दिवस” को जाएंगे पटना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय करसर के वर्ग 9 के दो छात्र बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत आयोजित 16 मार्च को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने श्रेणी में प्रथम स्थान लाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए है। विशाल कुमार यादव-पिता निलेश यादव को स्मार्ट क्लास गतिविधि से संबंधित एवं राकेश मोहन सिंह-पिता संजीत कुमार सिंह को चित्रांकन में प्रथम श्रेणी में चयनित किया गया है।
ये दोनों छात्र बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को जिला के तरफ से पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। राकेश मोहन सिंह और विशाल कुमार यादव दोनों कंप्लीट कोचिंग सेंटर करसर के छात्र है। जिला स्तर पर चयनित होने का श्रेय दोनों छात्रों ने राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह सहयोगी शिक्षक बीआरसी रघुनाथपुर में कार्यरत उपेंद्र सिंह, परमेंद्र कुमार सिंह एवं कंप्लीट कोचिंग सेन्टर करसर के शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह एवं सुशील कुमार सिंह एवं अपने माता पिता को दिया हैं।
इनके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर प्रखंड में खुशी का माहौल है। विजय कुमार सिंह ने दोनो छात्रों को प्रतियोगिता में विजयी होने की शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
उदघाटन मैच में गोपालगंज ने कुशीनगर को 56 रनों से हराया
वॉलीबॉल : सेफा में बल्डीहा ने 2-0 से गोरखपुर को हरा फाइनल में बनाई जगह
दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में पहुंची विवेक अग्निहोत्री की फिल्म.
मछली मारने के विवाद में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल
बकरी चराने गई लड़की से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दुष्कर्मी को किया गिरफ्तार