Raghunathpur: हिंदू युवा संगठन के द्वारा राम कथा का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चकरी के राम जानकी मंदिर परिसर में शुक्रवार को हिंदू युवा संगठन ने चैत नवरात्रि और रामनवमी के उपलक्ष्य में अयोध्या से पधारे कथा वाचक आचार्य रजनीश शरण के द्वारा राम कथा का वाचन कराया गया। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व कथा वाचक का समिति के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, जिसमें सुरेश शर्मा, योगेन्द्र व्यास, गोपालजी पाण्डेय, दिनेश्वर बरनवाल, भूषण राम, अरविन्द यादव बीरेंद्र राम, रितेश पाण्डेय शामिल हुए।
मंच संचालन दिलीप भगत और सुजीत कुमार निराला ने किया। मानस पूजन अनिरुद्ध पाण्डेय जी के द्वारा किया गया। कथा प्रारम्भ होने पर रजनीश जी ने कहा कि राम का अवतार रावण को मारने के लिए नहीं बल्कि समस्त विश्व के मानव जीवन का कल्याण करने के लिए हुआ था। राम जन्म की कथा के बाद उन्होंने बताया कि विवाह का अर्थ सिर्फ संतान सुख नहीं बल्कि ज्ञान और भक्ति का मिलन है।
सजा दो गुलशन को फूलों से अवध में राम आए हैं, आरती रघुवर लाला की सांवरिया नैन विशाला की जैसे भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अयोध्या से आए महिला कलाकारों के द्वारा राधा, कृष्ण और गोपियों की झाकियों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। रजनीश जी ने बताया कि कथा के दूसरे दिन धूमधाम से राम विवाहोत्सव मनाया जाएगा।
आपको बताते चले कि 02अप्रैल से प्रतिदिन रामचरित मानस नवाह परायण पाठ का आयोजन भी हो रहा है। इस अवसर पर मनोज गुप्ता, हरेराम पाण्डेय, जयनाथ साह, सोनू गुप्ता, विकास बैठा, रवि गुप्ता,किशन, गुड्डू पाण्डेय,विशाल, टुन्ना भगत , संजय साह सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को दिया पौंधा
सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षणशुरू
सिधवलिया की खबरें – सड़क दुर्घटना में सिधवलिया के एक शिक्षक की हो गई मौत