रघुनाथपुर : 22 मार्च को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा रामनवमी का मेला
श्रीराम दूत सेवा समिति द्वारा आयोजित रामनवमी के मेले में टावर झूला,ब्रेक डांस,मौत का कुंआ,मिक्की माउस व मीना बाजार जुटाएगा भीड़
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान रघुनाथपुर एवं गारनेट फाउंडेशन मुंबई द्वारा आयोजित श्रीराम दूत सेवा समिति के बैनर तले श्रीराम जन्मोत्सव को शहीद मैदान में धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है.
आयोजन स्थल पर झूला वगैरह लगना शुरू हो गया है।22 मार्च बुधवार को कलश यात्रा के साथ ही सात दिनों के लिए रामनवमी के मेले का शुभारंभ हो जाएगा जो 31मार्च शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ सम्पन्न होगा।
मेले में भीड़ जुटाने व आकर्षक बनाने के लिए टावर झूला,ब्रेक डांस,टोरा टोरी,नाव,मनोरंजन का कुंआ,जादूगर,मिक्की माउस,रेल झूला व मीना बाजार की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।
यह भी पढ़े
बुचेयां के समीप ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत
आयुर्वेदिक चिकित्सकों के समक्ष प्रमुख चुनौतियाँ क्या हैं?
भारत की लॉजिस्टिक्स प्रणाली की प्रमुख चुनौतियाँ और बाधाएँ क्या हैं?
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के माध्यम से विधिक ढाँचे को सशक्त बनाया गया है,कैसे?
आभूषण के लिए हॉलमार्क का क्या महत्त्व है?