रघुनाथपुर निवासी डॉ• मुकुल सिंह बने पटना रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव,लोगो ने जताई खुशी
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के हरनाथपुर गांव निवासी डॉक्टर नागेंद्र सिंह के पुत्र डॉक्टर मुकुल सिंह पटना रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव पद पर चयनित हुए हैं. बताते चले की पिछले दिनों पटना के समाहरणालय में रेड क्रॉस सोसाइटी का चुनाव उप विकास आयुक्त तान्या सुल्तानिया के नेतृत्व में किया गया.
जिसमें हरनाथपुर गांव निवासी और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल सिंह को सचिव, एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुभाष चंद्र को कोषाध्यक्ष और विनोद भाटी को अध्यक्ष पद पर चयन किया गया।
सोसायटी के सचिव पद पर चयनित होने के बाद डॉक्टर मुकुल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के साथ गरीब और असहाय की मदद और मानवता के कार्यों को सही ढंग से करना प्राथमिकता में रखते हुए संस्थान को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश करूंगा।
डॉ• मुकुल के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों में संजय सिंह, मुकेश सिंह, अजय सिंह, नवनीत कुमार, अमित कुमार सिंह, राजू सिंह, मुकेश सिंह, रविशंकर सिंह, मंटू कुमार, पंकज, अंतिम, पीयूष, सत्येंद्र तिवारी, रवि भूषण तिवारी सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
बिहार के गया एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक!
आया जो जग में उसे जाना ही होगा :श्रीराम राय
मृतकों का वोटर लिस्ट में नाम होना अक्षम्य त्रुटि: डीवाईईओ