Raghunathpur: डीएवी स्कूल पंजवार में वार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिला अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखंड के डीएवी स्कूल पंजवार में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नर्सरी वर्ग से प्रथम स्थान पर सनम परवीन द्वितीय स्थान पर दिवांक पासवान तथा तृतीय स्थान पर प्रज्ञा कवि रहे।
इसी तरह एलकेजी में प्रथम आदर्श कुमार सिंह द्वितीय अनुष्का कुमारी तृतीय पल्लवी, यूकेजी में राज कुशवाहा प्रथम द्वितीय ऋषिका कुमारी तथा तृतीय प्रदीप कुमार सिंह, वर्ग 1 में अवनीश यादव द्वितीय अंश प्रताप सिंह तृतीय रोशनी कुमारी, वर्ग 2 में रूद्र कुमार सिंह प्रथम सृष्टि कुमारी द्वितीय अनुष्का कुमारी तृतीय, वर्ग 3 में यशवंत राज प्रथम मुकुल सिंह बेतिया यश चौधरी तृतीया, वर्ग 4 में आयुषी कुमारी प्रथम द्वितीय महिमा कुमारी तथा तृतीय आशीष कुमार भगत,
वर्ग 5 में शिवशंकर प्रसाद प्रथम द्वितीय सृष्टि कुमारी तथा तृतीय राजनंदनी, वर्ग 6 में वंदना सिंह प्रथम द्वितीय सौरभ दुबे तथा तृतीय आदित्य कुमार बैठा वर्ग 7 में हैप्पी सिंह प्रथम अंजली कुमारी द्वितीय तथा प्रियांशु सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के तरफ से मेडल से सम्मानित किया गया। साथ ही बेस्ट अभिभावक का पुरस्कार भी चुने गए अभिभावकों को दिया गया।
मौके पर प्रिंसिपल अनिल कुमार, बृजेश साहनी, नीरज तिवारी, उषा मिश्रा, आलोक सिंह, चंदा यादव, सुनील जाट, नेहा सिंह, रवि रंजन, मनीषा सिंह, शिल्पी सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, शुभ्रा तिवारी, बबीता सिंह, प्रियंका कुमारी, रिया सिंह शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित नॉन टीचिंग स्टाफ मदन चौरसिया, विनोद यादव, सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सरवन कुमार, विकास कुमार, मिथिलेश कुमार, विजय कुमार, अरविंद सिंह, नितिन कुमार आदि सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
विद्यार्थी बने रहना हमें विनम्र बनाता है,कैसे?
ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान
विश्व टीबी दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान:
मानहानि कानून और सांसदों की अयोग्यता का क्या मामला है?