Raghunathpur: आर के आईटीआई को NCVT व बिहार सरकार से मिली मान्यता
सत्र 2022-2024 में इलेक्ट्रीशियन कोर्स के लिए शुरू हुआ नामांकन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्कूल की पढ़ाई करने के तुरंत बाद नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) एक बेहतरीन विकल्प होता है। जहां कोर्स को पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी या अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। आईटीआई कोर्स व्यवसायिक कौशल सीखने का सबसे अच्छा तरीका है जहां 50 से अधिक विभिन्न आईटीआई पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा किया जा सकता है।
इन्हीं 50 कोर्सो में एक इलेक्ट्रीशियन के कोर्स के लिए सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत चकरी स्थित “आरके आईटीआई” को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) दिल्ली तथा बिहार सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ है। इलेक्ट्रीशियन कोर्स में 42 सीटों पर मान्यता मिलने के बाद आरके आईटीआई में सत्र 2022-2024 के लिए दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
संस्था के डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह पटेल ने बताया कि इलेक्ट्रीशियन कोर्स में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी सभी कार्य दिवसों में 9 बजे पूर्वाहन से 2 बजे अपराहन तक आरके आईटीआई के कार्यालय में पहुंचकर अपना दाखिला करा सकते हैं।
यह भी पढ़े
पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को जेल
चौथे दिन मिला मोरा से गायब हुआ दस वर्षीय बच्चा, बड़हरिया से मिलने से परिजनों में खुशी
सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को दिया 12 सूत्री मांग का पत्र