रघुनाथपुर : संठी में पटना के साई हेल्थ केयर के तरफ से ग्रामीण हेल्थ कैंप 15 फरवरी को
दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए एक सुनहरा अवसर है
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
15 फरवरी बुधवार को पटना के साई हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर द्वारा आप सब के बीच कुछ नया और अनोखा लेकर आ रहा है.जिससे पूरे प्रदेश को सहूलियत होगी और यह सिवान
में पहली बार होगा!! इस ख़ास दिन पर मोबाइल वैन का लोकार्पण और हेल्थ कैंप कर रहे जो फिजियो से जुड़ी हर आधुनिक मशीन मरीजों के दरवाजे तक जाएगी.विश्वास के साथ साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर को नित्य बेहतर से बेहतर बन रहा है।
बिहार को दर्द मुक्त बनाने की दिशा में यह एक अच्छा पहल है।सभी कार्यक्रम रघुनाथपुर के संठी गांव में दोपहर 1 बजे से आहूत है।अधिक जानकारी के लिए डॉ• राजीव कुमार सिंह के मोबाइल नम्बर 9386262526 से सम्पर्क करे।
रघुनाथपुर : तेज बहती पछिया हवाओ ने बढ़ाई ठंड
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर के लोगो को ठंड से राहत मिलना शुरू ही हुआ था कि रविवार से बहती तेज पछिया हवाओ ने ठंड बढ़ा दी है.रविवार को बहे तेज हवाओ से सोमवार की सुबह कनकनी ठंड पड़ रही थी।हालांकि तेज धूप होने से आवाम को ठंड से बहुत राहत मिली।
यह भी पढ़े
रामनगर में महिला दिवस पर दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में श्रीमती शोभा के द्वारा रितु सागर को बैट प्रदान की
पोकलेन चलाने गये चालक की हैदराबाद में मौत