रघुनाथपुर : संठी मुखिया ने बिना काम कराए डकार लिए 40 लाख रुपये, पीओ व पीजीआरओ से की शिकायत
पूर्व मुखियापति के शिकायत पर वर्तमान मुखियापति ने मजदूरों के बजाय जेसीबी,लोडर व ट्रैक्टर से कराए काम
चचेरे देवर,गोतनी,भैसुर,भतीजा व अपने घर के अन्य सदस्यों को मजदूर बनाकर उठा लिए मजदूरी के रुपये
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के संठी पंचायत की महिला मुखिया पुष्पलता देवी व उनके पति अमित सिंह ने गांव के कई योजनाओ को बिना कराए 40 लाख रुपये डकार लेने का मामला प्रकाश में आया है.जिसकी शिकायत संठी पंचायत के पूर्व मुखियापति व आदमपुर गांव निवासी रविशंकर सिंह ने कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथपुर व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीवान से की है।
पीओ को दिए लिखित शिकायत में पूर्व मुखियापति रविशंकर सिंह ने बताया कि आदमपुर गौरा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मिट्टी भराई योजना को बिना मिट्टीकरण किए लाखो रुपये मजदूरी की राशि का गबन करने से सम्बंधित जब 13 मई को पंचायत रोजगार सेवक अभिषेक कुमार से पूछा तब उसी दिन से जेसीबी,लोडर व ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिन रात मिट्टी भराई निरन्तर जारी है।
जिसका मजदूरी मुखिया के चेचेरे देवर मनीष कुमार सिंह जॉब कार्ड संख्या-3321,गोतनी नीलम देवी जॉब कार्ड संख्या-3010,गोतनी गुड़िया देवी जॉब कार्ड संख्या-332,ब्रजेश बहादुर सिंह,भतीजा अंशु सिंह जॉब कार्ड संख्या-3316 और जिले से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाला आशीष कुमार सिंह जॉब कार्ड संख्या-2604 एवं प्रोफेसर रामबाबू सिंह भी मनरेगा में मजदूरी कर रुपया उठा रहे है.इन सब की शिकायत पुख्ता सबूत (वीडियो,फोटो इत्यादि) के साथ डीडीसी सीवान, जिलाधिकारी सीवान से की है।
मालूम हो कि मजदूरों के बजाय ट्रैक्टर से मिट्टी भरवाने की शिकायत लगभग हर जगह से प्राप्त हो रही है।और संठी के मुखियापति रविशंकर सिंह के जैसा हर पंचायत में मजबूत विपक्ष के होने से भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े
जहानाबाद में शराब तलाशने गए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने दरोगा को जमकर पीटा
मांझागढ़ पुलिस ने एक अज्ञात महिला की लाश किया बरामद, शव की नहीं हुई पहचान
मुजफ्फरपुर में जमीन के अंदर से निकली 105 कार्टन शराब
DSP लेवल के अफसरों के हाथ में होगी साइबर थाने की कमान, जानिए क्या होगा लोगों को फायदा
World Oceans Day : क्या महासागरों में प्रदूषण बढ़ रहा है?
क्या खालिस्तान वाले कनाडा के लिए खतरा बन जायेंगे?
क्या मानसून के आचरण में परिवर्तन हो रहा है?
बसपा प्रमुख मायावती निष्क्रिय क्यों हो गई हैं?