Raghunathpur: तीन गांव के छठ घाटो का एसडीओ व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत तीन गांवों नरहन, राजपूर व आदमपुर के सरजू नदी तट पर छठ घाटों का बुधवार को सीवान सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीओ एवं एसडीपीओ ने घाटों पर बांस-बल्ला व रस्सी आदी से घेराव करने तथा साफ-सफाई का स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा छठ घाट पर अन्य सुविधाओ की मांग भी की गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी मोहम्मद तनवीर आलम सहित पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आपकी चुनौतियां प्रबल है, ईश्वर आपको सफल बनाएं सुनक जी!
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ?
मशरक में चूल्हे से निकलीं चिंगारी से फुसनुमा पलानी जलकर राख,दस हजार नगदी जला
अगले दो साल में कब और कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?