Raghunathpur: वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों के द्वारा स्व निर्मित TLM मेला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
बिहार सरकार शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आज पूरे प्रदेश में संकुल स्तर पर वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा स्व निर्मित TLM मेला का आयोजन हुआ।
जिसके अंतर्गत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज आदमपुर में भी TLM मेला लगाया गया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय आदमपुर, मध्य विद्यालय संठी एवं नया प्राथमिक विद्यालय मंझरिया के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा भाषा, गणित एवं विज्ञान से संबंधित TLM का प्रदर्शन मेला में किया गया।
प्रखंड संसाधन केंद्र से पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे बीआरपी अमरेश कुमार, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक छोटेलाल चौहान, मध्य विद्यालय आदमपुर की प्रधानाध्यापिका प्रभावती कुमारी व त्रिभुवन चतुर्वेदी के द्वारा TLM मेला में प्रदर्शित TLM का निरीक्षण किया गया एवं बच्चों तथा शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया।
मेला में राजेश कुमार मिश्र, अरविंद सिंह, भरत प्रसाद, मिथिलेश कुमार यादव, मनु सिंह, सीमा कुमारी, अनिता कुमारी, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, अमित कुमार सिंह, गोविन्द कुमार आदि शिक्षकों के द्वारा टी एल एम का प्रदर्शन किया गया।
मौके पर हेमंत कुमार मिश्रा, धनंजय सिंह, अनंत तिवारी, विद्याभूषण, अली हसन, रंजीत कुमार, राणा मुकुल सिंह, राकेश कुमार सहित तीनों विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान
सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+
पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें
बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी