Raghunathpur:सेवा ही धर्म है – की तर्ज पर पंचायत के दर्जनों टोलो व सैकड़ो घरों को कराया सेनेटाइज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
वैश्विक महामारी कोरोना के घातक दूसरे लहर में सभी अपनी जान बचाने में लगे हैं तो दूसरे तरफ सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार निवासी राजन टेंट हाउस के संचालक, सामाजिक कार्यकर्ता व रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया पद की प्रबल उम्मीदवार अनिमा देवी के पति उपेन्द्र तिवारी पंचायत के दर्जनों टोलो व सैकड़ो घरों को सेनेटाइज कराने का कार्य युद्ध स्तर पर करवा रहे है.बातचीत के दरम्यान श्री तिवारी ने बताया कि लोगो/जनमानस को महामारी से बचाना ही
सबसे बड़ी सेवा है और मानव धर्म भी यही कहता है.इसी उद्देश्य से सेनिटाइज करवाया जा रहा है जो अगले दो चार दिनो तक चलेगा।बताते चले कि सेनेटाइजेशन का सारा खर्च उपेन्द्र तिवारी के निजी खर्चे से हो रहा है।
“दो गज दूरी,मास्क है जरूरी”
यह भी पढ़े
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत
इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग
नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी