रघुनाथपुर : पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ सात दिवसीय श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ
विशाल महाभण्डारा में हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पेट्रोल पम्प के पीछे श्री ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर आयोजित सात दिवसीय श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आज शनिवार को पूर्णाहुति के साथ ही निर्विघ्न और सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया.यजमान बने प्रदीप तिवारी,अमरनाथ प्रसाद ,कौशल प्रसाद व सुरेश प्रसाद अपने पत्नियों के साथ एवं गांव के अन्य दर्जनों भक्तों ने यज्ञमण्डप में बैठकर शास्त्री मनोज तिवारी एवं अन्य विद्वान पंडितों द्वारा पढ़े गए मंत्रोचारण से हवन कर यज्ञ मंडप में आए सभी देवी देवताओं को विदा किया ।
यज्ञ संचालक श्री श्री 108 बालकदास महात्यागी के नेतृत्व में सफल महायज्ञ के सम्पन्न होते ही सबके चेहरे खिल उठे.नवनिर्मित मंदिर में विराजमान श्रीगणेश की पूजा अर्चना खूब ही रही है.बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक,महिलाओं से लेकर कन्याओं तक सभी यज्ञमंडप की परिक्रमा कर रहे थे।
महायज्ञ को सफल पूर्वक सम्पन्न कराने में मदन मोहन तिवारी उर्फ दाढी बाबा, देवेन्द्र तिवारी, विजय तिवारी, बलिराम सोनी, देवनारायण प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, अभिषेक गुप्ता,नरेश मद्देशिया,अंकित कुमार, गोल्डन पांडेय, रामनिवास तिवारी,मनोज चौरसिया,नगनारायन पांडेय, अजय पांडेय सहित सभी क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग है. सभी सहयोगियों को महायज्ञ समिति ने सभी को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़े
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायतोंं में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कोहरे के कारण बन्द ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू
मैरवा की बेटियों का राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन बिहार को पहुंचाया अंतिम चार में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में
महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ