Raghunathpur शहीद खेल मैदान में कल से लगेगा सब्जी बाजार
कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय रघुनाथपुर के बाजार की सब्जी मंडी बुधवार से प्रखंड मुख्यालय के समीप शहीद खेल मैदान में लगाने का आदेश अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने मंगलवार की शाम रघुनाथपुर सब्जी मंडी के विक्रेताओं को दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस प्रकार का आदेश जारी गया है। क्योंकि रघुनाथपुर सब्जी मंडी में जगह कम होने के कारण सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नही हो पा रहा था।
भीड़-भाड़ को देखते हुए ऐसा आदेश जारी किया गया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि राजपुर सब्जी मंडी का भी स्थान परिवर्तन कर राजपुर खेल मैदान में कर दिया गया है। जहाँ पर भीड़-भाड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को बिना मास्क के 32 लोगो का चालान काटा गया है। जिनसे 16 सौ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।
यह भी पढ़े
संतान पैदा करने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल.
राकेश मामा आप (चांद) थे जिसकी उपस्थिति में हमलोगो के लिए रोज पूर्णिमा था-रितेश
लोन की किश्त नहीं देने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला.
सीवान डीएम के आदेश को नहीं मान रहे है कोचिंग व निजी विद्यालय के संचालक