Raghunathpur:लॉकडाउन में चोरी छिपे दुकान खुले देख दुकानदार को लगी फटकार, दुकान सील
दुकानों के बाहर दुकानदार मंडराते/बैठे नजर आ रहे हैं लॉकडाउन में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में एक दुकानदार चोरी छिपे दरवाजे का एक पाला खोलकर सामान बेचते हुए पकड़ा गया और उक्त दुकान को सील कर दिया गया.जेएसएस श्रीधर पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने हेतु लॉकडाउन लगाया गया है.जिसे सख्ती से पालन कराने हेतु गश्त तेज कर दी गई है.इसी दरम्यान टारी बाजार से लौटने के दरम्यान रघुनाथपुर बाजार के गांधी नगर स्थित शिवम इंटरप्राइजेज नाम की किराना सह जेनरल स्टोर की दुकान दिन के 11 बजे के बाद सामान बेचते पकड़ा गया. दुकानदार दीनबन्धु बर्णवाल की दुकान को सील कर दिया गया।इस मौके पर सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी दुकानदार कोविड गाइडलाइंस का पालन करे नही तो मजबूरन कड़ी कार्रवाई की जाएगी
मौके पर पुअनि जयप्रकाश सिंह,सीआई महावीर मांझी व पुलिस बल सहित अन्य मौजूद थे।
लॉकडाउन में ऐसा देखा जा रहा है कि दुकाने बन्द करके दुकानदार दुकानों के बाहर बैठे/मंडराते रह रहे हैं.या साइड से सामान बेचने से बाज नही आ रहे है।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन