रघुनाथपुर:श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का भव्य तरीके से हुआ शुभारंभ

रघुनाथपुर:श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का भव्य तरीके से हुआ शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पहले दिन के तीन मैचों में परिवर्तन क्लब, राजपुर व भटनी की टीम हुई विजयी

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

लगातार दो वर्ष कोरोना काल की मार झेलने के बाद इस वर्ष 15 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार की शाम को श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का शुभारंभ पूरे भव्यता के साथ A K इंटरनेशनल स्कूल के बगल वाले बगीचे के खेल मैदान में हुआ।आयोजन का शुभारंभ फुलवरिया पंचायत की मुखिया आशा देवी सहित अन्य ने मिलकर किया।

उद्घाटन के दिन एक महिला मैच व दो सीनियर पुरुष मैच के साथ कुल तीन मैच खेले गए.पहला मैच (महिला) जीरादेई के परिवर्तन क्लब और पंजवार के बीच खेला गया जिसमें पंजवार के 26 अंकों के मुकाबले परिवर्तन क्लब ने 55 अंक बनाकर 29 अंकों से इस मुकाबले को जीत लिया.मैन ऑफ द मैच जीरादेई की रजनी राय को चुना गया।

दूसरा मैच (पुरुष) राजपुर और नरहन के बीच खेला गया जिसमें नरहन ने 37 अंक बनाए तो राजपुर ने 43 अंक बनाकर मैच को जीत लिया।मैन ऑफ द मैच राजपुर के खिलाडी सोनू को चुना गया।तीसरा व अंतिम लीग मैच भटनी व रघुनाथपुर के बीच खेला गया जिसमें रघुनाथपुर ने 29 अंक बनाए तो यूपी की भटनी ने 59 अंक बनाकर बड़े अंतर से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर ली.मैन ऑफ द मैच भटनी के सन्नी को मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में दिया गया।

अति विशिष्ट अतिथि दर्शक दीर्घा में बैठकर खेल का लुत्फ उठाने वालों में फुलवरिया BDC सुरेंदर ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि श्री निवाश यादव,उपमुखिया प्रतिनिधि विजय गिरी,भूतपूर्व शिक्षक भूपेंद्र गिरी, दिनेश यादव,मृगेन्द्र सिंह,हरेकृष्ण गिरी,सत्यनारायण मिश्रा व उपेंद्र तिवारी सहित मैदान के चारो तरफ हजारों दर्शक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

रजस्वला को लेकर नहीं बदली रूढ़िवादी मान्यताएं,क्यों?

रामनगर में सड़क चौड़ीकरण किए जाने के विरोध में रामनगर के व्यापारियों का धरना

शहर में खुला बीएनपी मैक्स मेमोरियल मल्टी हॉस्पिटल

शहर में खुला बीएनपी मैक्स मेमोरियल मल्टी हॉस्पिटल

Leave a Reply

error: Content is protected !!