रघुनाथपुर:श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का शुभारंभ 15 अक्टूबर से
सीनियर पुरुष टीम,महिला टीम व जूनियर टीम के कुल 16 टीमें ले रही है हिस्सा
फाइनल मैच व समापन समारोह 19 अक्टूबर को
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
लगातार दो वर्ष कोरोना काल की मार झेलने के बाद इस वर्ष श्री विषणा बाबा प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 5 का शुभारंभ 15 अक्टूबर दिन शनिवार से A K इंटरनेशनल स्कूल के बगल बगीचे वाले मैदान में खेला जाएगा.जिसकी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
सीनियर पुरुष टीम में नरहन,राजपुर,रघुनाथपुर,सुल्तानपुर, जीरादेई,छपरा,बेगुसराय व उत्तरप्रदेश की भटनी टीम हिस्सा ले रही है।महिला टीम में पंजवार, जीरादेई, लार (यूपी) व एक अन्य टीम होंगी तो वही जूनियर टीम में सुल्तानपुर व अन्य का नाम शामिल हैं।
फाइनल मैच व समापन समारोह 19 अक्टूबर को होगा।सेमीफाइनल मैच 17 अक्टूबर व 18 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
स्थानीय भाषाओं को कैसे बढ़ाया जाये,जबकी अंग्रेजी का वर्चस्व है !
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शक्तिपीठ माँ कामाख्या मंदिर का किया दर्शन
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसम्बर को मतगणना
शाम को दीपक जलाते समय करें इस मंत्र का जाप, धन-संपदा में होगी वृद्धि