Raghunathpur: श्रेया ने NEET 2022 की परीक्षा में सफलता पाकर परिवार का बढ़ाया मान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र त्रिवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी गांव निवासी व पारा मेडिकल कॉलेज रांची के शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह व अनिता देवी की पुत्री श्रेया सिंह ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET) में सफलता हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है।
श्रेया ने NEET(UG) की परीक्षा में 720 अंको में 616 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 13384 तथा अपनी कैटेगरी सामान्य में 1830 रैंक पाने में सफल रही है।
श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि इनके मार्गदर्शन तथा मेरे द्वारा किये गए परिश्रम के बाद मैंने यह सफलता हासिल की है। श्रेया की पढ़ाई डीएवी स्कूल बरियातू रांची से हुई है।
श्रेया के इस सफलता से उसके गांव टारी व परिवार में खुशी का माहौल है। दादा प्रभु सिंह सहित सभी ने शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़े
क्या महारानी एलिजाबेथ ने तीन बार भारत का दौरा किया ?
Raghunathpur:ससुराल से घर जा रहे दम्पति के साथ हुई ढाई लाख की छिनतई,जांच में जुटी पुलिस
बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, 10 सितंबर से नामांकन शुरू
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने जड़ा शतक
क्रिकेट में आसिफ ने जो किया वो मूर्खता की पराकाष्ठा थी–शफीक स्टैनिकजई
अनंत चतुर्दशी आज : अनंत सूत्र से भगवान विष्णु की होगी पूजा
आर्थराइटिस में की-होल सर्जरी से विशेष फायदा नहीं