रघुनाथपुर : चकरी के रामजानकी मंदिर में मनाया गया “श्रीराम विवाह महोत्सव”
विवाह पंचमी के दिन ही श्रीराम ने धनुष तोड़कर देवी सीता से व्याह रचाया था
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से विवाह पंचमी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भजन कीर्तन भी हुआ.जिसमें राम विवाह से जुड़े गीतों को गाया गया।
जैसे में लेहु ना जनक पापा धोतिया हाथे पान के बीड़ा, आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया , ए पहुना एही मिथिला में रहूं ना, चारों दूल्हा लो के आरती उतार सखिया आदि भजन और गीतों पर भक्त गण झूमते रहे।
कन्यादान के गीत हमरो सीता बेटी आंख के पुत्री पर सबकी आँखें नम हो गईं।
इस अवसर पर आचार्य अखिलेश्वर पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। मनोज गुप्ता और उनकी धर्म पत्नी ने राम जानकी का कन्यादान किया।
इस अवसर पर दिलीप भगत, योगेंद्र व्यास, विनोद गुप्ता, जयनाथ प्रसाद, पंचम राम,शिक्षक सुजीत कुमार निराला, चंद्रभान पुष्पम, त्रिभुवन पांडेय, छोटे राजा, बॉडी व्यास सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।
मालूम हो कि श्रीराम और देवी सीता के दिव्य विवाह का उत्सव है विवाह पंचमी.यह पवित्र दिन राम द्वारा सीता का हाथ जीतने के लिए शिव के धनुष को तोड़ने की याद दिलाता है, जो रामायण में निहित एक कहानी है।
यह भी पढ़े
सुलेखा हत्या कांड में शामिल 50-50 हजार रुपये का दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
अररिया में व्यवसायी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और रुपए बरामद
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट हुआ प्रकाशित
स्टेटिक दंडाधिकारी जसवंत सिंह ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यवहार
डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड की बरसी
रेप-मर्डर केस : ढाई घंटे में गिरफ्तारी, 25 दिनों में जांच पूरी, सिर्फ 61 दिन में मिला न्याय