Raghunathpur: में श्रीत्यागी जी महाराज के मठिया पर श्रीमद्भागवत कथा 16 मार्च से होगा प्रारंभ
15 मार्च को दिन के 11 बजे पुराण यात्रा,पूर्णाहुति 22 मार्च को
श्रीमद्भागवत श्रवण से केवल अपने ही नही समस्त पितरों का उद्धार होता है:व्यवस्थापक पं•मनोज शास्त्री
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के पीछे श्रीत्यागी जी महाराज के मठिया पर 16 मार्च से लेकर 22 मार्च तक दोपहर के 2 बजे से शाम 6 बजे तक वृंदावन के बालव्यास श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है.प्रवचन के दरम्यान आकर्षक झांकिया भी प्रस्तुत की जाएगी।जिसके मुख्य यजमान सपत्नीक श्री विजय भूषण तिवारी रघुनाथपुर निवासी होंगे।
बता दे कि 15 मार्च को दिन के 11 बजे से पुराण यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजनकर्ता पं मनोज शास्त्री ने बताया कि 16 से 22 मार्च तक होने वाली कथा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।प्रवचन सुनने हेतु श्रोताओं/भक्तों के बैठने के लिए विशाल पंडाल एवं प्रसाद भंडारे की समुचित व्यवस्था है।पं मनोज शास्त्री ने बताया कि कथा श्रवण से केवल अपना ही नही बल्कि अपने समस्त पितरों का भी उद्धार होता है।तिवारी परिवार व श्रीनारद मीडिया परिवार सभी इच्छुक श्रोताओं/भक्तों को प्रवचन सुनने हेतु आमंत्रित करता है।
यह भी पढ़े
शबे मेराजुन्नबी के अवसर पर मिलाद का हुआ आयोजन
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे के अंदर तेज हवाओ के साथ बारिश का अनुमान जताया
शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत, पीड़िता अब लगा रही न्याय की गुहार
पटना की छात्रा को पिस्टल दिखाकर चलती कार में अपराधी ने किया दुष्कर्म, अब दे रहा हत्या की धमकी