रघुनाथपुर : दिवंगत डीलर के दूसरी पुण्यतिथि पर स्मृति द्वार का हुआ उद्घाटन
डीलर के अधूरे सपने को पूरा किया ग्रामीणों ने,बुद्ध प्रतिमा का भी हुआ अनावरण
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी डीलर दिवंगत मदन मोहन सिंह के अधूरे सपने को ग्रामीणों ने पूरा कर दिया.डीलर के दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर ग्रामीणों ने गांव गेट बनाकर दिवंगत डीलर के नाम पर नामकरण कर एक बड़ी सौगात पेश की।
डीलर मदन मोहन सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने बताया कि पिताजी गांव के दक्षिण तरफ गेट बनाने के लिए नींव रखे थे जो उनके देहांत के बाद अधूरा रह गया था गांव के युवाओं की राय से करीब दस लाख से ज्यादे की लागत से इस गेट को बनाकर पिताजी के अधूरे सपने को पूरा कर उनको समर्पित कर दिया गया।
गांव गेट/स्मृति द्वार का उद्घाटन सह बुद्ध प्रतिमा अनावरण स्थानीय निवासी सह अवर सचिव बिहार सरकार रविंद्र कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। अंत में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
मौके पर देवनारायण सिंह,संजय सिंह,मनोज सिंह,रंजन सिंह, नवल सिंह,संदीप सिंह,चंदन सिंह,रविकांत सिंह, शाश्वत व सत्यम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
के के पाठक ने शिक्षकों की टाइमिंग पर अब क्या कहा?
आरा में अपराधियों ने मुंशी को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत
बिहार के जिलों में जमीन की बिक्री नहीं हो रही,क्यों?
हथियार लहरा रहा था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार