Raghunathpur: देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती व जिला स्थापना दिवस पर विशेष
आलेख: अमित गुप्ता, हरनाथपुर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद का जन्म आज ही के दिन 3 दिसंबर 1884 को सीवान जिले के जीरादेई में हुआ था। इस पुनीत अवसर पर सीवान जिले की स्थापना की गई। जिसके बाद से 03 दिसंबर को डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती के साथ-साथ जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है। आज दिनांक 03 दिसंबर 2022 को सीवान जिले का 50 वाऺ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपलोगो के साथ साझा कर रहा हु।
सीवान जिला कुल 2219 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है पुरब में सारण जिला, उत्तर में गोपालगंज जिला एवं पश्चिम व दक्षिण में उत्तर प्रदेश के 2 जिलों से घिरा हुआ है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सीवान जिले की जनसंख्या 3330464 है। सीवान मुख्यत: दाहा नदी के किनारे बसा हुआ है। जिले में 2 अनुमंडल सीवान सदर व महाराजगंज तथा 19 प्रखंड, 8 विधानसभा सीटें एवं 6 डिग्री कॉलेज राजा सिंह कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान, D.A.V. कॉलेज सीवान, नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी, R.B.G.R कॉलेज महाराजगंज, H.R कॉलेज मैरवा हैं।
यह जिला बिहार के सारण जिला का एक हिस्सा हुआ करता था लेकिन 03 दिसंबर साल 1972 में सीवान को सारण जिले से अलग कर नये जिले की मान्यता प्रदान की गई। इसके पहले सीवान सारण जिले का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुमंडल हुआ करता था। सीवान का नाम “शिव मन” नाम के एक राजा से मिला है। जिसके वंशज ने बाबर के आक्रमण तक इस क्षेत्र पर अपना शासन करने के साथ इस क्षेत्र की हिफाजत की।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में किया चोरी
बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज
प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में,8 से 15 तक अंडर 14 एवं 16 वालको हेतु जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित