रघुनाथपुर : कुत्तों के हमले से घायल हुए बंदर की मौत पर भांटी में हुआ सुन्दर कांड व भंडारा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सनातन धर्म के लोगो मे सिर्फ इंसान ही नहीं जीव जंतुओं के मौत पर भी इंसानियत का आगाज आज भी अपने वजूद में है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला रघुनाथपुर प्रखंड के भाटी गांव में।
करीब पांच दिनों पूर्व कुत्तों के हमले में घायल एक बंदर की मौत गांव में हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार ( समाधी) विधिवत पूजा पाठ कर ग्रामीणों ने अपनी श्रद्धा दिखाई।
वही इस हमले और मौत से आहत गांव के लोगों ने बंदर की दैवीय क्रिया कर्म करने की जरूरत समझी। ताकि उसके आत्मा की शांति तथा ब्रम्ह दोष से मुक्ति मिल सके।
इसके लिए शनिवार को गांव के मंदिर परिसर में एक भक्तीमय माहौल में भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। तथा प्रसाद के रूप में खिचड़ी और फल का भोग लगाने के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ आयोजित किया गया।
इस दौरान संतोष पाण्डेय, परशुराम गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भारत की ताकत उसका लोकतंत्र है,कैसे?
भगवानपुर हाट की खबरें – नीरा संग्रहण सह बिक्री केंद्र का मलमलिया में उद्घाटन