Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ऐसी प्रतियोगिता का एक अच्छे विद्यार्थी को तरासने में महत्वपूर्ण योगदान होता है: मुख्य अतिथि

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

सिवान जिला अंतर्गत रघुनाथपुर प्रखंड स्थित भाटी गांव में वीणा बाल विकास संस्थान परिसर में रविवार को स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में दूर-दराज के छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि अवर निबंधन पदाधिकारी अंबुज कुमार कुणाल ने आयोजन समिति के द्वारा किए जा रहे प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए इसमें शामिल सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा यह प्रतियोगिता एक असामान्य प्रतियोगिता नहीं है यहां से निकले हुए छात्र आगे जाकर अच्छा मुकाम हासिल करते रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिता का एक अच्छे विद्यार्थी को तरासने में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं।

विशिष्ट अतिथि राजस्व पदाधिकारी हथुआ शशिनाथ मिश्रा ने कहा कि बच्चों के विकास में एक अच्छे शिक्षक का कर्तव्य उसके शुरुआती दौर में उसके माता-पिता होते हैं जैसा तरासते हैं आगे चलकर बच्चा वैसा ही मुकाम हासिल करता है। अतः हमें अपने जिम्मेवारियों पर ध्यान देना होगा। तभी हम एक अच्छे समाज और अच्छे देश की परिकल्पना को पूर्ण कर पाएंगे।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, गायन आदि से सवाल पूछे गए। जिसका प्रतिभागियों ने बड़े हौसला से जवाब भी दिया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा जो सवाल अनसुलझे रह जाते थे उसे ऑडियंस के बीच में रखा जाता था ऑडियंस को भी सवालों के जवाब में पुरस्कार दिए गए।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम कुमारी स्मृति, द्वितीय अमित कुमार रावत, तृतीय अश्वनी कुमार, चतुर्थ राजलक्ष्मी सिंह, पंचम श्वेता कुमारी तथा षष्ठम स्थान पर अंशु कुमारी सफल रही।

सीनियर वर्ग में प्रथम आनंद कुमार दुबे, द्वितीय आदित्य कुमार कुशवाहा, तृतीय कुमारी स्मृति, चतुर्थ अमित कुमार रावत, पंचम आदित्य कुमार भगत व षष्ठम स्थान पर कशिश कुमारी ने सफलता पाई।

सीनियर ग्रुप में प्रतियोगिता के दोनों ग्रुपों का संचालन तथा क्विज मास्टर के रूप मे विवेकानंद तिवारी तथा मनोरंजन पांडे ने अपने प्रश्नोत्तर काल को बखूबी निभाया। मंच का संचालन शिक्षक श्याम प्रकाश मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष ओमनाथ पांडे ने दिया।

इस दौरान शिक्षक ज्ञानेश्वर पांडे, सचिन पांडे, महेश भगत, अविनाश पांडे, उज्जवल पांडे, अवधेश सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कमलाकांत मिश्रा, पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह उर्फ पप्पू जी, प्रभास मिश्र, प्रमोद कुमार गुप्ता, धनंजय पाण्डेय, महेश पांडे सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं तथा अन्य विशिष्ट अतिथिगण शामिल रहे।

यह भी पढ़े

डीवाई चंद्रचूड़ ने बुलडोजर पर अपना अंतिम निर्णय सुनाया

यूपी की  खबरें :  पहले बंटे थे इसलिए कटे थे – योगी

रघुनाथपुर : फुलवरिया गांव के अपहृत युवक सुधीर की पांच दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने पर परिजन चिंतित

भव्‍य कलश यात्रा के साथ सत्य सनातन धर्म महायज्ञ गायत्री शक्ति पीठ का हुआ प्रारम्भ

महाराष्ट्र का चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला है-मल्लिकार्जुन खरगे

Leave a Reply

error: Content is protected !!