रघुनाथपुर : लोकसभा प्रत्याशी अवधबिहारी चौधरी के लिए तेजस्वी ने मांगा वोट
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधबिहारी चौधरी के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगने सोमवार की दोपहर को रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल खेल मैदान में लाल रंग के हैलीकॉप्टर से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव आए.खेल मैदान में जुटे हजारों लोगों को तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।सभी नेताओ के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी,केंद्र सरकार की गलत नीतियां और संविधान खतरे जैसी रही।
तेजस्वी ने कहा कि पैर में चोट है और डॉक्टर ने तीन सप्ताह आराम करने को कहा है। लेकिन युवाओं की बेरोजगारी , महंगाई की दर्द के आगे हमारे पैर का दर्द कम है।केंद्र सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए विशेष पैकेज नही दिया और ना ही किसानों की आय दुगुनी हुई।चार लाख शिक्षकों को नौकरी दी.जब तीन लाख नौकरी देने की बात आई तो पलटू चाचा ने पलटी मार दी।
अगर चाचा पलटी नही मारते तो दस लाख नौकरी का वादा लोकसभा चुनाव के पूर्व कर देते।उन्होंने कहा कि आज बिहार में पेपर लीक हो रहा है सरकार में शामिल नेताओ हाथ है। देश के पीएम जैसा झुठठा पीएम पूरे विश्व में कोई नही होगा। भाजपा का मतलब बड़का झुठठा पार्टी होता है।
वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश से मोदी सरकार आपसी भाई चारा खत्म करने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार गरीब विरोधी है। अमीरों को लाभ पहुचा रही है। हमारी पार्टी की बदौलत नीतीश जी मुख्यमंत्री बने और हमारी ही पार्टी को तोड़ दिए।लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए अवधबिहारी चौधरी जी को जिताना और एनडीए प्रत्यासी को हराना होगा।
चुनावी सभा को सम्बोधित करने वालो में राज्यसभा सांसद संजय यादव, राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, सत्यदेव राम , अमरजीत कुशवाहा,MLC बिनोद जयसवाल, सहित अन्य लोगों ने किया।
यह भी पढ़े
न्यायालय में फर्जी साक्ष्य देने आया साक्षी सहित पांच को जेल
रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज ने दिया अपना उम्मीदवार, पहचान तक जारी रहेगा संघर्ष
सिसवन की खबरें : वैशाखी शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
बिहार में नीट परीक्षा पेपर लीक मामला
यूपीएससी में हिन्दी माध्यम वालों का दस वर्षों से क्यों गिर रहा सफलता का ग्राफ