Breaking

Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय दशहरा मेला का हुआ समापन

Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय दशहराा मेला का हुआ समापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

10 दिवसीय अखंड महाअष्टयाम के पूर्णाहुति के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

कई प्रखंडों से आए गायकों ने आरती में बांधा समा

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार गांव में बहुचर्चित रतन ब्रह्म बाबा के स्थान पर 10 दिनों से चल रहे अखंड महाअष्टयाम व दशहरे मेले का शुक्रवार को आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समापन हुआ। साथ ही साथ 27 वें वार्षिकोत्सव का भी समापन हुआ। लगातार 27 वर्षों से शारदीय नवरात्र के अवसर पर 10 दिनों के दशहरे मेले व 10 दिवसीय महाअष्टयाम का आयोजन बाबा के बहुचर्चित स्थान पर होते आ रहा है जो इस वर्ष भी 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चला।

10 दिवसीय महाअष्टयाम की पूर्णाहुति आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा अंतिम आहुति के साथ संपन्न हुई। तो वही अष्टयाम समाप्ति के पश्चात अलग-अलग प्रखंडों व जिलों से आए गायकों ने रतन ब्रह्म बाबा की आरती में भाग लेकर समा बांध दिया। हजारों की संख्या में आए बाबा के भक्त गायकों द्वारा गाई गई आरती से मंत्रमुग्ध दिखे। आरती के बाद पूर्व निर्धारित विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा बाबा का जयकारा लगाते हुए अपने-अपने गंतव्य को गये।

रतन ब्रह्म सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति के सदस्यों व समस्त ग्रामवासियों प्रखंड वासियों की मदद से आज 27 वें वार्षिकोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हुआ। बाबा से यही प्रार्थना है कि समस्त भक्तों की हर समस्या व आपदा-विपदा को दूर करें और सभी के लिए सुख, समृद्धि के साथ उन्नति का मार्ग खोले ताकि आने वाले वर्ष में भी सभी भक्त बाबा के वार्षिकोत्सव में नये उमंग तथा उत्साह के साथ भाग ले।

यह भी पढ़े

 अम्बिका भवानी के दरबार में अलग अलग मंत्रो से विभिन्न पदार्थो से होता है संपुट होम

बीजेपी नेता ने कुंवरियों को कराया भोजन

सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती है यमुनागढ़ की गढ़देवी

 दूध घी और पनीर की मिलावट की करे पहचान, अपनाए इन आसान उपायो को और जांचे आप

Leave a Reply

error: Content is protected !!