रघुनाथपुर : शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मेला को संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने निकाला बाईक रैली
सीओ और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बाईक रैली ने सभी पूजा पंडालों का किया दौरा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सिवान (बिहार)
रघुनाथपुर अंचल/प्रखंड/थाना क्षेत्र में दशहरा पर्व पर लगने वाले मेले को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रघुनाथपुर प्रशासन कमर कस कर तैयार है.जिला प्रशासन से मिले अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सभी पूजा पंडालों में देखी जा रही है.बाजार में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है,सभी पूजा पंडालों पर आपातकालीन हेल्पलाइन का बैनर लगाया गया है।
मेले में आए सभी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूजा समिति भी तत्पर है।इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर को अंचलाधिकारी श्री निखिल और थानाध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई।
प्रखंड/अंचल/थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों और सुदूर ग्रामीण इलाको में भी बाईक रैली जाकर लोगो को यह बताया कि आप सभी अपना पर्व पूरे उत्साह से,शांतिपूर्ण माहौल में मनाए उपद्रवियों/असमाजिक तत्वों और लफंगों के लिए प्रशासन तैयार बैठी है।
इस रैली से आम जनता में सरकार और स्थानीय प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़े
आज का सामान्य ज्ञान -“दशहरा/विजयदशमी से सम्बन्धित रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी”
फिरोजाबाद में टॉमबॉय बनकर लड़की ने लड़की से की धोखाधड़ी, छात्रा ने दर्ज कराया मुकदमा
अफगानिस्तान से हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा
गोपालगंज में दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत