Raghunathpur:शिक्षा के अखण्डदीप,कई संस्थानों के संस्थापक व सामाजिक चेतना के अग्रदूत दिवंगत युगपुरुष को दी गई श्रद्धांजलि
प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार के सभागार में हुआ श्रधांजलि सभा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल रघुनाथपुर परिक्षेत्र के शिक्षा की दुनिया के अखण्डदीप कहे जाने वाले,कई संस्थानों के संस्थापक व सामाजिक चेतना के अग्रदूत युगपुरुष दिवंगत मोहन प्रसाद विद्यार्थी उर्फ मोती मास्टर साहब को आज रविवार को रघुनाथपुर के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के सभागार में एक समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई.इस मौके पर उपस्थित करीब सैकड़ो लोगो मे से दर्जनों विद्वानों ने दिवंगत मास्टर साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
विचार व्यक्त करने वालो में कमलाकांत मिश्र पूर्व प्राचार्य टारी हाईस्कूल,अवधेश सिंह प्रधानाचार्य मध्यविद्यालय पंजवार,जे पी सिंह- पूर्व प्रधानाचार्य हाई स्कूल राजपुर,प्रो0 के के सिंह प्राचार्य प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार,भरत दूबे सचिव प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार,दामोदराचारी मिश्र शिक्षक राजपुर हाईस्कूल‚ घनश्याम शुक्ला सहित अन्य का नाम शामिल है।
मालूम हो कि मोहन प्रसाद विद्यार्थी रघुनाथपुर के दर्जनों संस्थानों के संस्थापक व संचालक रहे हैं.लम्बी बीमारी के बाद पिछले दिनों 1 नवम्बर की रात को मृत्यु हो गई थी।अभी तक सैकड़ो हस्तियों ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधा चुके हैं।
यह भी पढ़े
मैरवा पुलिस ने महज अड़तालीस घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा
घर-घर दस्तक देगी मोटरसाइकिल मोबाइल टीम, इनकार करने वाले लाभार्थियों को देगी वैक्सीन
महापर्व छठ पूजा में घर आये प्रवासी मजदूरों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान