Raghunathpur:दिलावरपुर स्थित दिलावर शाह पीर बाबा के मजार पर मनाया गया सालाना उर्स
हिन्दू-मुस्लिम के बीच एकता व भाईचारे का प्रतीक माना जाता है पीर बाबा का मजार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र व आन्दर थानाक्षेत्र के दिलावरपुर में शुक्रवार को दिलावर शाह पीर बाबा के मजार पर सलाना उर्स मनाया गया।जिसमें हिन्दू व मुस्लिम समाज के सभी लोग शामिल हुए।
इस मौके पर पीर बाबा के मजार को पूरी तरह से सजाया गया था. ऐसा कहा जाता है कि शाह दिलावर बाबा के मजार पर आने वाला कोई भी इंसान खाली हाथ नहीं लौटता है। बाबा के सालाना उर्स को लेकर लोगों का तांता लगा रहा। शुक्रवार की शाम को बाबा के मजार पर तमाम इलाकों से आए लोगों ने चादरपोशी गुलपोशी की इस सालाना उर्स पर नेपाल, छपरा, दरभंगा, गोपालगंज, लखनऊ से से मौलवी आये थे। जिनके द्वारा रात भर नाथखानी, तकरीर, कौवाली, मिलाद,जलसा आदि किया गया। जिसमें अमन एवं खुशहाली के लिए दुआ भी किया गया।जलसा में लगे मेले से बच्चे, महिलाए व पुरुषों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया।
मौके पर सैय्यद फैजान अहमद,आकिब हसन,लियाकत अली,दानिश अली,नवाज आलम,बाबू रजा,महताब अंसारी
इरशाद अंसारी,एहतेशामूल हक,मोहम्मद आरिफ सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
शबे मेराजुन्नबी के अवसर पर मिलाद का हुआ आयोजन
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे के अंदर तेज हवाओ के साथ बारिश का अनुमान जताया
शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत, पीड़िता अब लगा रही न्याय की गुहार
पटना की छात्रा को पिस्टल दिखाकर चलती कार में अपराधी ने किया दुष्कर्म, अब दे रहा हत्या की धमकी