Raghunathpur: दो पक्षों के मार-पीट में एक की हालत गंभीर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मार-पीट को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के सभी लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। उक्त गांव निवासी शम्भु साह के आवेदन के अनुसार थाना कांड संख्या 194/21 के तहत राजपुर निवासी दिन दयाल साह, रमेश साह, अजय साह, विशाल साह को नामजद किया है।
तो वही दुसरे पक्ष के छबिला तुरहा की पत्नि बचिया देवी के आवेदन अनुसार थाना कांड संख्या 195/21 के तहत राजपुर निवासी शम्भु तुरहा, छठु तुरहा, कमलावती देवी, लक्ष्मण तुरहा, सुशील तुरहा, धर्मेन्द्र तुरहा, ललन तुरहा, मुकेश तुरहा को आरोपित किया गया है। मारपीट की इस घटना में गम्भीर रूप से घायल दिनदयाल साह का उपचार गोरखपुर अस्पताल में इलाज जारी है। श्री सिंह ने कहा कि सभी आरोपीतों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
यह भी पढ़े
चार दिवसीय सत्य सनातन धर्म महायज्ञ को लेकर निकली भब्य कलश यात्रा
हरपुरजान गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल, चौकीदार समेत 15 पर लगाया आरोप
मशरक के कांग्रेस कार्यालय और शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस