Raghunathpur: सीवान अनुमंडल कार्यालय में पदस्‍थापित कर्मी की मोटरसाइकिल अपराधियों ने  छीनी

Raghunathpur: सीवान अनुमंडल कार्यालय में पदस्‍थापित कर्मी की मोटरसाइकिल अपराधियों ने  छीनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ड्यूटी से घर लौटते वक्त अपराधियों ने छीनी मोटरसाइकिल, छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसड़ गांव निवासी इंद्रमणि द्विवेदी से अपराधियों ने 12 जनवरी दिन बुधवार की शाम को 6:40 बजे के आसपास उनसे मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है।

उन्होंने अपने दिए आवेदन में बताया है कि जब वह अनुमंडल कार्यालय सीवान सदर से ड्यूटी कर सीवान से घर को वापस आ रहे थे तभी कौसड़ मोड़ से 100 मीटर पहले पीछे से दो बाइकों पर दो-दो व्यक्ति सवार अपराधी उनके कंधे पर लटके बैग को छीना जिससे मोटरसाइकिल का संतुलित बिगड़ गया था वे गिर पड़े।

जिसके बाद अपराधियों ने इनकी मोटरसाइकिल मोबाइल व पर्स जिसमें 46 सौ रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व कुछ जरूरी कागजात आदि मौजूद थे मारपीट कर उनसे छीन लिया। थानाध्यक्ष ने रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 05/22 दर्ज करते हुए अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने को कहा है।

गौरतलब हो कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से  आम जनता में दहशत उत्‍पन्‍न हो गया है। अपराधी आये दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस द्वारा त्‍वरित कार्रवाई न होने के कारण उनके हौसले बुलंद हो गये है।

यह भी पढ़े

मृत डीलर के परिजनों से मिलकर महाराजगंज सांसद  सिग्रीवाल ने दी सांत्वना 

सुप्रीम कोर्ट में रामलला के पक्ष में वेद पुराण के उद्धारण के साथ गवाही दी थी जगद्गुरू  रामभद्राचार्य जी

आंख से अंधा होने के बाद भी 22 भाषाएं बोलते हैं जगदगुरू रामभद्राचार्य, एक बार जरूर इसे पढ़े

ग्रामीणों ने दी वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को श्रद्धांजलि  

अपने वेव पोर्टल को ठीक कर वेतन विसंगति अविलंब दूर करे सरकार : केदारनाथ पांडेय

Leave a Reply

error: Content is protected !!