Raghunathpur: जीविका के 262 समूहों में लोन के दूसरे किस्त की राशि का हुआ वितरण
4 करोड़, 75 लाख, 31 हजार रुपए का जीविका समूहों के बीच किया गया वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में जीविका के 262 समूहों के बीच लोन के दूसरे किस्त की राशि 4 करोड़ 75 लाख 31 हजार रुपए का वितरण प्रखंड के चार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा गुरुवार को डीपीएम राकेश कुमार नीरज के मार्गदर्शन व प्रखंड परियोजना पदाधिकारी पुलश कुमार सिंह के नेतृत्व में देर शाम तक किया गया।
इस आश्य की जानकारी रघुनाथपुर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी पुलश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि रघुनाथपुर, चकरी, कन्हौली व टारी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के जीविका समूह के दीदियों को जीविकोपार्जन के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विभाग द्वारा जारी राशि का वितरण किया गया।
उन्होंने ने बताया कि इस राशि से जीविका दीदियों को निजी जीवन के कार्यों में आर्थिक मदद मिलेगी। इसके अलावा संस्था के तहत शत-शत जीविकोपार्जन के तहत वी ओ की ग्राम संगठन की गरीब चिन्हित महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है।
मौके पर रघुनाथपुर में उतर ग्रामीण का शाखा प्रबंधक रितेश कुमार परासर, राहुल राज, चांदनी कुमारी, सीसी अजय कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार ओझा, वरुण कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : विद्यालय की संस्थापक शिक्षिका के निधन पर शोक सभा आयोजित
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वाङ्गमय का पुनर्मुद्रण हो : अजीत कुमार सिंह
सीवान में तीन हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा
भगवानपुर हाट की खबरें : डेहरी गांव में आग लगने से प्लानी एवं बेढ़ी जल कर हुई राख
मेरे प्यारे नौटंकीलाल! जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रभु श्री कृष्ण का वंदन