Raghunathpur:बादल फंटने से पहले बाबा बर्फानी का दर्शन कर ग्यारह सदस्यीय भक्तों की टीम सकुशल लौटी
सभी ने वैष्णो माता का दर्शन कर क्षेत्रवासियों के लिए मांगी सुख-शांति
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
अमरनाथ यात्रा के दरम्यान बादल फटने की वजह से दर्जन भर से ज्यादे शिवभक्तों की मौत हो चुकी है.बादल फटने की खबर को सुनकर रघुनाथपुर परिक्षेत्र के लोग काफी चिंतित थे क्यो की रघुनाथपुर से भी विभिन्न परिवारों के करीब ग्यारह शिवभक्त अमरनाथ यात्रा पर गए हैं.लेकिन वे सभी बादल फंटने से पहले सुरक्षित बर्फानी बाबा का दर्शन कर वापस लौट चुके हैं.
मालूम हो कि कोविड संक्रमण की वजह से दो साल बाद अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हुई है.बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए “जय भोले भंडारी सेवा दल” के बैनर तले ग्यारह सदस्यीय शिवभक्तों का जत्था 1 जुलाई शुक्रवार की सुबह भाया छपरा रवाना हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रा पर गए सभी यात्री वैष्णो माता का दर्शन कर रघुनाथपुर वासियों के लिए सुख शांति,समृद्धि व स्वास्थ्य लाभ की मन्नत मांगी हैं।
यात्रा करने वालो में नीलाम्बर भगत उर्फ वर्मा जी,धन्जी गुप्ता ,शंकर मद्देशिया, पोंगालाल साह,सम्पत पंडित,जयराम गिरी,श्रद्धानंद दुबे,संदीप पाण्डेय,रंजन रौनियार, संजीत कुमार,ध्रुप साह शामिल हैं।
यह भी पढ़े
किसान चौपाल में बताये गये उन्नत खेती करने के तौर-तरीके
बकरीद में विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
उर्स मुबारक में उमड़ा जनसैलाब,बाबा आफताब शाह के दरगाह में सजी कब्वाली की दरबार